Fire Breaks: बिहार के BSNL दफ्तर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

पटना। बिहार में की राजधानी पटना के बिहटा में स्थित BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के दफ्तर में बीती रात अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते, आग ने भंयकर रुप ले लिया। पूरा कार्यालय आग की चपेट में आ गया और धूं- धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को […]

Advertisement
Fire Breaks: बिहार के BSNL दफ्तर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

Pooja Pal

  • January 11, 2025 3:17 am IST, Updated 22 hours ago

पटना। बिहार में की राजधानी पटना के बिहटा में स्थित BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के दफ्तर में बीती रात अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते, आग ने भंयकर रुप ले लिया। पूरा कार्यालय आग की चपेट में आ गया और धूं- धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की।

आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। BSNL के एमएसओ अभिषेक आनंद के बताया कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी। इस घटना में नेटवर्क सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनल और फाइबर केबल पूरी तरह जल गए। इस घटना के कारण बिहटा और आसपास के इलाकों में BSNL का नेटवर्क पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दमकल विभाग के अधिकारी मोहम्मद सद्दाम अंसारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी पर पहुंची थी।

सेवाओं को बहाल करने की प्रक्रिया जारी

आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। हालांकि, इस घटना में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। कितना नुकसान हुआ, इसकों लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह स्पष्ट है कि लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। आग लगने से प्रभावित बीएसएनएल कर्मचारियों और नेटवर्क उपयोगकर्ताओं को दिक्कत हो रही है। अग्निशमन विभाग और बीएसएनएल की टीम इस घटना के नुकसान का जांच कर रही है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सेवाओं को फिर से बहाल करने की प्रक्रिया जारी है।

Advertisement