Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • जमुई हिंसा में अबतक 100 से अधिक लोगों पर FIR, आठ लोग अरेस्ट

जमुई हिंसा में अबतक 100 से अधिक लोगों पर FIR, आठ लोग अरेस्ट

पटना: बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। यह मामला धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। जिले के झाझा ब्लॉक इलाके के बलियाडीह गांव नजदीक एक शिव मंदिर परिसर के बजरंगबली मंदिर में पूजा-पाठ कर मंदिर से वापस लौट रहे लोगों पर रविवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने […]

Advertisement
  • February 17, 2025 8:52 am IST, Updated 4 days ago

पटना: बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। यह मामला धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। जिले के झाझा ब्लॉक इलाके के बलियाडीह गांव नजदीक एक शिव मंदिर परिसर के बजरंगबली मंदिर में पूजा-पाठ कर मंदिर से वापस लौट रहे लोगों पर रविवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान पास खड़ी कई गाड़ियों को तोड़ा गया था। इस घटना के बाद से गांव में बबाल मचा हुआ है। पुलिस को तैनात किया गया है।

 

इस दौरान हुई हिंसा

बता दें कि रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन पास के मंदिर में किया गया था, जिसमें गांव के आसपास वाले लोग पूजा में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे। वहां पूजा-पाठ कर लौटते वक्त उन सभी पर पथरबाजी की गई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। इस वजह से मामला पूरा गरमाया हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस की तैनाती की गई है। दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

बाजार बंद करने का आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों समुदायों पर मुकदमा दर्ज की गई है। इस मामले में दोनों पक्षों पर FIR दर्ज हुए हैं। एक समुदाय पर बिना अनुमति से जुलुस निकालने जबकि दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला करने और शांति भंग करने और उपद्रव मचाने का आरोप है। इस मामले को लेकर मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जमुई बाजार को बंद कराया गया है।


Advertisement