पटना: बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाला मामला सामने निकल कर आया है। पटना का रूपसपुर इलाका आज गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल अपराधियों ने गाड़ी से सफर कर रहे एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग होते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। फिलहाल पुलिस […]
पटना: बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाला मामला सामने निकल कर आया है। पटना का रूपसपुर इलाका आज गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल अपराधियों ने गाड़ी से सफर कर रहे एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग होते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आइए आपको पूरा मामला तफसील से बताते हैं:
पटना में दिनदहाड़े युवक का क़त्ल
पटना में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि जब युवक OLA की गाड़ी बुक करके कहीं जा रहा था तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने जिस कार पर फायरिंग की उसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 PH 7059 है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस कार के मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हमले के बाद जब वह बदमाश फरार हुए तो अपराधियों की बंदूक घटनास्थल पर ही छूट गई। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बिहार में बढ़ते अपराध
बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जहां से अपराध, क़त्ल, रंगदारी, लूटपाट और चोरी के मामले खबरों में न आते हो। बता दें, इस राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन वारदातों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है। अपराधी बिना किसी डर के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना भी लाज़मी है।