Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • महाकुंभ जाने को बेताब श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर चलाए ईट पत्थर, स्टेशन पर मचाई तोड़फोड़

महाकुंभ जाने को बेताब श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर चलाए ईट पत्थर, स्टेशन पर मचाई तोड़फोड़

पटना। खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर ट्रेन में हद से ज्यादा भीड़ होने के कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने गेट बंद कर लिया, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना 14603 अप सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है। गेट खोलने की अपील […]

Advertisement
Maha Kumbh
  • February 15, 2025 6:23 am IST, Updated 2 months ago

पटना। खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर ट्रेन में हद से ज्यादा भीड़ होने के कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने गेट बंद कर लिया, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना 14603 अप सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है।

गेट खोलने की अपील की 

बताया जा रहा है कि सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस रात 7:25 बजे सलौना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर आई‌। स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए 300 से भी ज्यादा यात्री पहले से ही खड़े थे। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ भर गई थी और उन लोगों ने अंदर से गेट बंद कर लिया था। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने की कोशिश की तो गेट नहीं खुला। इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोलने की अपील की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

ईंट लेकर शीशा तोड़ने की कोशिश की

इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ने की कोशिश की। टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर घुस गए। वहीं एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर घुसा जा सकें। दो बोगी खुली भी तो उसमें ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ लोगों को केवल लटकने का मौका मिला। इसी बीच 2 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ मचा दी।

टिकट वापसी के लिए काउंटर पर लगी भीड़

जानकारी के मुताबिक लगभग हद से ज्यादा भीड़ होने के कारण 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करवा लिया है। वहीं, टिकट वापसी के पैसे को लेकर स्टेशन पर भीड़ लगी है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामा करने पर टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लग गई।

Tags

Maha Kumbh

Advertisement