Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • शराबंदी होने के बावजूद भी लगातार हो रही शराब की तस्करी, दादरी पुलिस ने बरामद की 20 लाख की दारू

शराबंदी होने के बावजूद भी लगातार हो रही शराब की तस्करी, दादरी पुलिस ने बरामद की 20 लाख की दारू

पटना। हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब की एक खेप ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ी गई। आबकारी और थाना दादरी पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें अलग-अलग ब्रांड की 135 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। कई बोरियों में भरे मुरमुरे जिस […]

Advertisement
alcohol smuggling
  • January 29, 2025 9:23 am IST, Updated 1 week ago

पटना। हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब की एक खेप ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ी गई। आबकारी और थाना दादरी पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें अलग-अलग ब्रांड की 135 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

कई बोरियों में भरे मुरमुरे

जिस ट्रक में यह शराब पकड़ी गई है उस ट्रक में बाहर की ओर कई बोरियों में मुरमुरे भरे हुए थे, ताकि चेकिंग के दौरान किसी को शक ना हो कि इसमें शराब है। आबकारी विभाग और थाना दादरी की संयुक्त टीम ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले लुहारली कट टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक टाटा अल्ट्रा गुड्स कैरियर को रोका गया और उसकी चेकिंग की गई। वाहन में मुरमुरे की बोरियों के पीछे शराब की पेटी छुपाकर रखी थी। जिसको हटाने के बाद भारी मात्रा में शराब की खेप मिली।

इस ब्रैंड्स की शराब हुई बरामद

इसमें अंग्रेजी शराब की रॉयल ग्रीन 375 एमएल की 20 पेटी, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल 20 पेटी, रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 30 पेटी, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल’ नंबर-1 की 750 एमएल की 10 पेटी, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल’ नंबर-1 की 180 एमएल की 35 पेटी ऑपरेशन में बरामद की गई। चेकिंग के दौरान कुल 135 पेटी बरामद मिली है। ये सभी शराब हरियाणा मार्का शराब थी जिसे अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ला जाया जा रहा था।

ड्राइवर और मालिक के खिलाफ केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग में ट्रक ड्राइवर नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। छानबीन के दौरान गाड़ी का नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर नकली पाए गए। गिरफ्तार चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


Advertisement