Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Crime News: हर्ष मर्डर केस में शामिल लोगों के घर वारंट लेकर पहुंची पुलिस, जब्त की जाएगी संपत्ति

Crime News: हर्ष मर्डर केस में शामिल लोगों के घर वारंट लेकर पहुंची पुलिस, जब्त की जाएगी संपत्ति

पटना। सोमवार को पटना में हुए कॉलेज छात्र हर्षराज की हत्या(Crime News) के मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति की जब्ती की तैयारी शुरू हो गई है। हर्ष मर्डर मामले(Crime News) में पुलिस को 4 आरोपियों के खिलाफ वारंट मिला है। बता दें कि 5वें आरोपी की पहचान की जा रही है। बुधवार की सुबह […]

Advertisement
Crime News: Police reached the house of people involved in Harsh murder case with warrant, property will be confiscated
  • May 30, 2024 10:26 am IST, Updated 10 months ago

पटना। सोमवार को पटना में हुए कॉलेज छात्र हर्षराज की हत्या(Crime News) के मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति की जब्ती की तैयारी शुरू हो गई है। हर्ष मर्डर मामले(Crime News) में पुलिस को 4 आरोपियों के खिलाफ वारंट मिला है। बता दें कि 5वें आरोपी की पहचान की जा रही है। बुधवार की सुबह वारंट मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के घर पहुंची।

आरोपियों की तलाश जारी

एसपी पूर्वी ने बताया कि वारंट के मिलने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम मर्डर केस में शामिल अन्य दोषियों की जगह-जगह तलाश की जारी है। एसपी पूर्वी के अनुसार पकड़े गए मास्टरमाइंड चंदन ने लाइनर का काम किया था। इन सभी के अलावा एक और आरोपी है जिसने हत्या को अंजाम देने के लिए सभी आरोपी लड़कों को एक जगह इकट्ठा किया था। हत्या की साजिश को केवल 2 दिनों में ही बना ली गई थी। इस मामले में मुसल्लहपुर स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र के परिवालों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आईओ सुल्तानगंज के थाने के अजय कुमार को बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि पिछले साल डांडिया नाइट में हुए भीड़ंत के बाद काफी दिनों से हर्ष हॉस्टल या उसके आस-पास के इलाके में नजर नहीं आ रहा था। इस वजह से दोषी हर्ष से बदला नहीं ले पा रहे थे। इसी दौरान चंदन ने हर्ष के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। चंदन को पता था कि कुछ भी हो जाए चंदन हर हाल में अपनी परीक्षा देने कॉलेज आएगा। उसने सुबह के वक्त ही अपने अन्य आरोपी दोस्तों को बता दिया था कि हर्ष पेपर देने कॉलेज पहुंच चुका है। परीक्षा खत्म होने के बाद आरोपी वहां पर पहुंचे। लेकिन चंदन हर्ष की बाइक के पास ही खड़ा था। चंदन ने हर्ष के बारे में अपने आरोपी दोस्तों को खबर दी। आरोपी मौके पर पहुंचकर हर्ष के साथ मारपीट करने लगे, जिससे उसकी मौत हो गई।


Advertisement