Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • चिराग पासवान की पार्टी के नेता की पिटाई, रंगदारी को लेकर हुई मारपीट

चिराग पासवान की पार्टी के नेता की पिटाई, रंगदारी को लेकर हुई मारपीट

पटना। बिहार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) के एक नेता की जमकर पिटाई कर दी गई। यह मामला प्रदेश के मुंगेर जिले से सामने आया है। मंगलवार देर शाम कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर के निवासी लोजपा-आर के जिला महासचिव राजेश यादव को पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर पीटा। […]

Advertisement
rajesh yadav beaten
  • May 21, 2025 2:13 am IST, Updated 4 seconds ago

पटना। बिहार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) के एक नेता की जमकर पिटाई कर दी गई। यह मामला प्रदेश के मुंगेर जिले से सामने आया है। मंगलवार देर शाम कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर के निवासी लोजपा-आर के जिला महासचिव राजेश यादव को पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर पीटा।

लाठी और रॉड से पिटाई

महासचिव को लाठी और लोहे की रॉड से इतना पीटा गया कि वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी नेता ने पुलिस को बताया कि सागर यादव, सुमन यादव, सुरेश यादव और सूरज यादव समेत कई लोगों ने घर घुसकर बुरी तरह से पीटा, जिससे वह घायल हो गए।

मामले की शिकायत दर्ज

पीड़िता लोजपा-आर के नेता राजेश यादव ने कहा कि सुरेश यादव की ओर से रंगदारी की मांग की जा रही थी। हर दिन रंगदारी की मांग को लेकर लड़ाई होती थी। थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट की घटना हुई है, जिसके लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। केस दर्ज कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement