Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बचपन का दोस्त बना कातिल! पटना में दारोगा की बहन की हत्या का खुलासा

बचपन का दोस्त बना कातिल! पटना में दारोगा की बहन की हत्या का खुलासा

पटना: बिहार के पटना में प्रशिक्षु दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या के मामले में बचपन के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि वह युवती की शादी तय होने से नाराज था. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए सिलेंडर में आग लगा दी थी. प्रशिक्षु दारोगा की बहन […]

Advertisement
bn
  • May 17, 2025 5:41 am IST, Updated 2 hours ago

पटना: बिहार के पटना में प्रशिक्षु दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या के मामले में बचपन के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि वह युवती की शादी तय होने से नाराज था. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए सिलेंडर में आग लगा दी थी.

प्रशिक्षु दारोगा की बहन का हत्यारा गिरफ्तार: पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का बचपन का दोस्त था. पुलिस ने आरोपी को वैशाली के हाजीपुर से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पटना की सिटी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी.

महिला की शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था. तकनीकी अनुसंधान किया गया. महिला मुजफ्फरपुर से रहने वाली थी और जनवरी से ही पटना में रह रही थी. संदिग्ध को हमने गिरफ्तार किया है, वो भी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वह 5 या 6 क्लास से ही महिला को अच्छे से जानता था. अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल किया है. उसने ही महिला पर कैंची से कई बार वार किया था. फिर सबूत मिटाने के लिए सिलेंडर में आग लगा दी थी.”- स्वीटी सहरावत, सिटी एसपी, पटना

बचपन के दोस्त थे दोनों : सिटी एसपी सेंट्रल, स्वीटी सहरावत ने बताया कि युवक और महिला स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे और छठी कक्षा तक साथ पढ़े थे. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक शादीशुदा था, लेकिन वह चाहता था कि महिला किसी और से शादी न करे. इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. हाल के दिनों में ही युवक, महिला के घर बार-बार आता-जाता रहता था और उस पर दबाव बना हुआ रहता था.

सिलेंडर की पाइप मुंह में डाल आग लगायी: गुरुवार को युवक महिला के कमरे में गया और विवाद होने के बाद सामने रखी कैंची उठाकर उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. महिला के गले व अन्य जगहों पर कई निशान मिले है, जिससे उसकी मौत हो हो गई. वहीं सबूत मिटाने के लिए सिलेंडर की पाइप काटकर महिला के मुंह में डाल दिया और फिर आग लगा दिया.

‘हत्या से पहले दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं’: स्वीटी सहरावत ने बताया कि हत्या से ठीक पहले दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी. इसी गुस्से में युवक ने पहले कैंची से हमला किया और फिर सिलेंडर से आग लगाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी वेटनरी मेडिकल शॉप में काम करता था. पुलिस को शक है कि पहले से ही योजना बनाई गयी थी , क्योंकि उसने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके जानबूझकर महिला को जलाने की कोशिश की थी.


Advertisement