छपरा मॉब लिंचिग: 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, गांव अभी भी पुलिस छावनी में तब्दील

0
148

पटना। छपरा मॉब लिंचिंग कांड के बाद 4 दिन से बंद इंटरनेट को फिर से बहाल कर दिया गया है। हालांकि मुबारकपुर गांव अभी भी पुलिस छावनी में तब्दील है। मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की पिटाई और हत्या मामले में एहतियात बरतते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी क्योंकि इस घटना के बाद इलाके का माहौल बिगड़ गया था।

70 फीसदी व्यवसाय ऑनलाइन माध्यम से हो रही संचालित

बता दें कि अभी मुबारकपुर गांव के हालात नियंत्रण में है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है। दूसरी तरफ इंटरनेट सेवा शुरू होने से व्यापारियों एवं विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। इंटरनेट बंद होने से कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। सभी सेक्टर के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद हो गए थे। बताया जा रहा है कि करीब 70 फीसदी व्यवसाय ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है, जिसपर इंटरनेट बंद होने से चोट पड़ी है।

ये था पूरा मामला

मालूम हो कि बिहार के छपरा में मुखिया पति के कहने पर कुछ लोगों ने गांव के ही तीन युवकों को बेरहमी से पीटा था, जिसमें दो युवकों की मौत हो चुकी हैं। जबकि तीसरे युवक का अभी पटना में इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई थी।