पटना: राजधानी पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र में स्थित आनंदपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. दरअसल पटना में 27 साल की एक महिला की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है. यह घटना एस के पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की बताई जा रही है. मूल […]
पटना: राजधानी पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र में स्थित आनंदपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. दरअसल पटना में 27 साल की एक महिला की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है. यह घटना एस के पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की बताई जा रही है. मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली 27 साल की संजना आनंदपुरी के एक मकान में अपने भाई के साथ रहती थी. नौकरी के लिए उसका चयन सीजीएल में हो चुका था.
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से उनके शव को घर में रखे गैस सिलेंडर से जलाने की भी कोशिश की गई थी . यह सनसनीखेज वारदात आनंदपुरी के एक मकान में हुई थी , जहां संजना अपने भाई के साथ रहती थी. जैसे ही इस जघन्य अपराध की खबर फैली, पूरे इलाके में सनसनी मच गई. संजना के परिजनों को जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। उनकी आंखों में अपनी होनहार बेटी के उज्जवल भविष्य के अचानक अंधकार में डूब जाने का गहरा सदमा था.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और पुरे मामले की गहरी छानबीन शुरू कर दी थी . पुलिस की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने का प्रयास भी किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजना की गला रेतकर हत्या की गई है. हत्यारों ने सबूत मिटाने के इरादे से घर में मौजूद गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर उनके शव को जलाने की भी कोशिश की. इस बीच, पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर भी कैद हुई है. पुलिस अब इस संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.
संजना की हत्या और शव को जलाने के प्रयास की इस घटना ने पूरे पटना शहर को स्तब्ध कर डाला हैं . लोग इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेंगे और दोषियों को कानून के शिकंजे में कसेंगे. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से विचार कर रही है.