Bihar: मोतिहारी में मां और बहन के सामने बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

पटना। मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी में दुर्गा पूजा देखकर लौट रही मां और बहन के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोग जमा हो गए। […]

Advertisement
Bihar: मोतिहारी में मां और बहन के सामने बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

Nidhi Kushwaha

  • October 25, 2023 2:00 pm IST, Updated 1 year ago

पटना। मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी में दुर्गा पूजा देखकर लौट रही मां और बहन के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोग जमा हो गए। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान सुशील कुमार कुशवाहा (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

2 लोगों को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ

दरअसल, यह घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान रोड की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घोड़ासहन थाने की पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। वहीं मौके पर संदेह के आधार पर ही 2 लोगों को हिरासत में ले पूछताछ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक सुशील कुमार इलेक्ट्रॉनिक का काम करता था। वह अपने घर में अकेला कमाने वाला था। वहीं मृतक सुशील कुमार की मां ने कहा कि वह बाइक से सुशील के साथ भेलवा बाजार में मेला देखने गई थी। इस दौरान सुशील की बहन भी उनके साथ गई थी। जब वह लोग भेलवा बाजार से मेला देखकर घर लौटने के लगे तो रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर सुशील की गोली मारकर हत्या कर दी।

सुशील के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं

वहीं चौकीदार शुकेश्वर पासवान ने बताया कि हम मेला में ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान जानकारी मिली कि मेला देख घर लौट रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक सुशील कुमार के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। इस वजह से घटना का कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Advertisement