पटना: बांका जिले के विश्वासपुर स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. रजा पर स्कूल की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने, भारत माता की जय के नारे का विरोध करने समेत कई अन्य आरोप हैं. अब इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गयी […]
पटना: बांका जिले के विश्वासपुर स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. रजा पर स्कूल की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने, भारत माता की जय के नारे का विरोध करने समेत कई अन्य आरोप हैं. अब इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गयी है.
इसके अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार से भी सबूत मांगा गया है. स्कूल में समय पर कक्षा नहीं लेने और आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे लेने जैसी कई अनियमितताएं पाई गई हैं. जिलाधिकारी ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की और हाफ सीएल पर सवाल उठाए। समय से पहले स्कूल छोड़ने वाले शिक्षकों को डीपीओ कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
बता दें कि पहले से विवादों में रहे चर्चित शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई शनिवार, 4 जनवरी 2025 को हुई. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है, जो विशेष शिक्षक नियमावली के तहत करायी जायेगी. डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने यह आदेश जारी किया है.