Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Bihar: तड़बतोड़ गोलियों की बौछार से दहला पटना, 5 लोगों को मारी गोली

Bihar: तड़बतोड़ गोलियों की बौछार से दहला पटना, 5 लोगों को मारी गोली

पटना। राजधानी पटना पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया । इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट […]

Advertisement
  • February 19, 2023 12:44 pm IST, Updated 2 years ago

पटना। राजधानी पटना पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया । इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

चार व्यक्ति पीएमसीएच रेफर

खबर पटना सिटी की है। पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए एनएमसीएच भेजा गया। लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पीड़ित परिवार ने दबंग व्यक्ति पर लगाया आरोप

मृतक के परिजन ने उमेश राय नाम के दबंग व्यक्ति पर आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि उमेश राय ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था, इस वजह से पार्किंग का रास्ता बंद हो गया। लोगों को गाड़ी निकालने में परेशानी हो रही थी। इसे लेकर जब लोगों ने उससे बात की तो उसने गोली मार दी।


Advertisement