पटना: बिहार में पूरी तरह से शराबबंद है. लेकिन पैक्स चुनाव में जब एक शिक्षक को पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी दी गई तो वह मतदान के दिन नशे में धुत होकर वोट डालने पहुंचे. पैक्स प्रत्याशी के समर्थन में मतपत्र गिरा रहे पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने मतदान केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया. खगड़िया […]
पटना: बिहार में पूरी तरह से शराबबंद है. लेकिन पैक्स चुनाव में जब एक शिक्षक को पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी दी गई तो वह मतदान के दिन नशे में धुत होकर वोट डालने पहुंचे. पैक्स प्रत्याशी के समर्थन में मतपत्र गिरा रहे पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने मतदान केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि यह पूरा मामला खगड़िया के गोगरी का है. जहां इस तरह की सूचना के बाद चुनाव अधिकारी ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल, गोगरी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान हुआ था. वोटिंग के दौरान इटहरी पंचायत के पंचायत भवन पर शराब के नशे में धुत पीठासीन पदाधिकारी राजीव कुमार एक प्रत्याशी के समर्थन में खुद से ही अपनी जेब में रखे मतपत्र को बॉक्स में गिरा रहे थे.
फिर क्या, पीठासीन पदाधिकारी की हरकत देख वहां मौजूद अन्य प्रत्याशियों के समर्थक विरोध करने लगे. जिसके बाद उक्त कर्मचारी को मतदान केंद्र पर ही रोक दिया गया. दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने घटना की जानकारी गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पंडित एवं गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी और गोगरी थानाध्यक्ष मतदान केंद्र पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. थाने में ब्रेथ एनालाइजर मशीन मंगवाकर जांच करायी गयी. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई.