Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Bihar News: ट्रेन में चमचमाते सूटकेस में मिला युवती का अर्धनग्न शव, सिर गायब पर शरीर पर मिले जेवर

Bihar News: ट्रेन में चमचमाते सूटकेस में मिला युवती का अर्धनग्न शव, सिर गायब पर शरीर पर मिले जेवर

पटना। बिहार (Bihar News) की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां मुंबई की ओर जा रही बॉम्बे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोली में रखे लावारिस सूटकेस से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया। दरअसल, एक यात्री की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जब एक चमचमाते लाल रंग के सूटकेस […]

Advertisement
Bihar News: Semi-nude body of a girl found in a shining suitcase in the train, head missing but jewelery found on the body.
  • May 17, 2024 12:40 pm IST, Updated 11 months ago

पटना। बिहार (Bihar News) की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां मुंबई की ओर जा रही बॉम्बे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोली में रखे लावारिस सूटकेस से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया। दरअसल, एक यात्री की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जब एक चमचमाते लाल रंग के सूटकेस को खोला तो हैरान रहा गई। इसके बाद सूटकेस को मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर उतारने के बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।

शव का सिर गायब, शरीब पर जेवरात

इस सूटकेस के अंदर अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव पड़ा मिला। साथ ही युवती के शरीर पर चूड़ियां और जेवरात भी मिले हैं। ऐसे में युवती के नवविवाहिता होने की आशंका जताई गई है। युवती की उम्र लगभग 30 साल लग रही (Bihar News) है। हालांकि शव का सिर गायब था। पुलिस का मानना है कि ऐसा युवती की पहचान छिपाने के लिए किया गया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। साथ ही पटना से चुनार तक के सभी स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह शव कब और कहां से लाकर बोगी में रखा गया।

यात्री ने कंट्रोल रूम को दी सूचना

वहीं चुनार आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना से मुंबई जा रही बॉम्बे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी के एक यात्री ने सुबह पांच बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि शौचालय के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा है। तब तक ट्रेन मिर्जापुर से चुनाव के लिए रवाना हो चुकी थी। ऐसे में कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चुनार स्टेशन पर सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन को रोका गया। इसके बाद जब पुलिस की टीम जनरल बोगी में पहुंची और सूटकेस को खोला तो उनके होश उड़ गए।


Advertisement