Bihar News: आरा में बूम-बूम-बूम, पूजा पंडाल में बैठे लोगों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

पटना: बिहार के आरा जिले में आज रविवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों के घायल होने की खबर है. आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में दुर्गा पूजा पंडाल के पास बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. पूजा समिति के लोगों को लगी गोली फायरिंग के दौरान पूजा समिति के एक […]

Advertisement
Bihar News: आरा में बूम-बूम-बूम, पूजा पंडाल में बैठे लोगों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

Shivangi Shandilya

  • October 13, 2024 6:56 am IST, Updated 1 month ago

पटना: बिहार के आरा जिले में आज रविवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों के घायल होने की खबर है. आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में दुर्गा पूजा पंडाल के पास बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की.

पूजा समिति के लोगों को लगी गोली

फायरिंग के दौरान पूजा समिति के एक सदस्य समेत चार लोगों को गोली लग गयी. फायरिंग के बाद बाइक सवार सभी हथियारबंद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया है.

सभी घायलों की स्थिति बेहतर

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से दो गोलियों के खोल बरामद किये हैं. बता दें कि रविवार की सुबह गोली से घायल चार लोग हॉस्पिटल पहुंचे थे। दो लोगों के पेट से गोलियां निकाली गई हैं. तीसरे को पैर में और चौथे को जांघ में गोली लगी थी. उनकी गोली भी निकाल दी गई है. सभी की हालत स्थिर है.

आपसी विवाद के कारण चली गोली

मामले को लेकर SP राज ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह घटना आपसी विवाद के कारण घटी है.

Advertisement