गया: बिहार के गया में तस्करों का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां उत्पाद विभाग की कार्रवाई में टीम के द्वारा एंबुलेंस में रखे ताबूत से महंगी विदेशी शराब की 212 बोतलें बरामद की गई हैं. बरामद शराब में ब्लेंडर प्राइड, टीचर, सिग्नेचर आदि ब्रांड की व्हिस्की शामिल है. इस दौरान मौके से पुलिस ने […]
गया: बिहार के गया में तस्करों का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां उत्पाद विभाग की कार्रवाई में टीम के द्वारा एंबुलेंस में रखे ताबूत से महंगी विदेशी शराब की 212 बोतलें बरामद की गई हैं. बरामद शराब में ब्लेंडर प्राइड, टीचर, सिग्नेचर आदि ब्रांड की व्हिस्की शामिल है. इस दौरान मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब से भरे इस एंबुलेंस को रांची से तस्करी कर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था.
ताबूत में रखी थीं बोतलें
तस्करी के इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सूचना के आधार पर आरोपियों डोभी थाना अंतर्गत धीरजा पुल के पास कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने एंबुलेंस को रोका और उसमें रखी ताबूत की जांच की गई. जांच के दौरान जब ताबूत को खोला गया तो वहां मौजूद उत्पाद विभाग की टीम भी हैरत में रह गई. ताबूत से पुलिस को 212 बोतल शराब मिली.
पुलिस टीम हैरान
बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कुल 212 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. ये शराब की बोतलें काफी महंगी ब्रांड की हैं. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए एंबुलेंस का नंबर बीआर 06 पीबी 5085 है. बता दें कि तस्कर इतने शातिर थे कि वह एंबुलेंस से शव ले जाने का दिखावा कर रहे थे. तस्कर पुलिस के ध्यान से बचने के लिए एंबुलेंस में रखे ताबूत में शराब की बोतलें भरकर ले जा रहे थे. इस तरह से शराब की बरामदगी होने के बाद लोगों में काफी चर्चा हो रही है.
एंबुलेंस के ताबूत से मिलीं बोतलें
पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है, जिसमें मौके से पंकज कुमार यादव राजपुर चतरा निवासी और ललित कुमार महतो कोकर मनातू रांची निवासी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि एंबुलेंस के ताबूत से शराब की बोतलें मिली हैं. कुल 212 बोतल शराब बरामद की गई है. इसमें ब्लेंडर प्राइड, टीचर, सिग्नेचर आदि व्हिस्की शामिल है. 2 को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.