पटना। भागलपुर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस हमले में जदयू नेता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घटना खरीक की है। जहां जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पप्पू कुमार यादव खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं। आईसीयू में चल रहा इलाज […]
पटना। भागलपुर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस हमले में जदयू नेता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घटना खरीक की है। जहां जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पप्पू कुमार यादव खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं।
जानकारी के मुताबिक जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू यादव को सोमवार की रात उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उनके पैर, जांघ और पेट में गोली मारी गई हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को उठाया है, जबकि अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि घटना का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जदयू प्रखंड अध्यक्ष अपने घर पर अकेले थे। वो कहीं बाहर से आए और अंदर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे हुए अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी।