पटना। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक शव को घसीटते हुए नहर में बहाने का वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।
तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी इलाके में एक शव को पुलिस द्वारा नहर में फेंकने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में तीन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, शव फेंकने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान एक ड्राइवर और दो होमगार्ड के रूप में हुई, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दोनों होमगार्ड को तत्काल ड्यूटी से हटा दिया गया हैं।
क्या थी घटना?
बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर बेहद तेजी से वायरल हो रही थी। दरअसल मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति के शव को घसीटकर नहर में फेंकने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी
इस मामले को लेकर फकुली ओपी अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक अज्ञात वाहन से एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था, ऐसे में उसके शरीर के कुछ हिस्सों को SKMCH में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं जो भाग बुरी तरह कुचल गया था उसे बगल में ही बह रही नहर में फेंक दिया गया। हालंकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि इस मामले में दोषी एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दोनों होमगार्ड को तत्काल ड्यूटी से हटा दिया गया हैं।