पटना। बिहार के कटिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां एक ही परिवार के आठ सदस्यों के ऊपर एसिड से हमला किया गया है। इस हमले में चार बच्चे भी झुलस गए है। बहनोई और भांजा पर भी फेंका एसिड घटना समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत ठाकुर बाड़ी […]
पटना। बिहार के कटिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां एक ही परिवार के आठ सदस्यों के ऊपर एसिड से हमला किया गया है। इस हमले में चार बच्चे भी झुलस गए है।
घटना समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत ठाकुर बाड़ी टोला की है। एसिड फेंकने वाला आरोपी रिश्ते में भाई लगता था। आरोपी लालू साह की किसी बात को लेकर अपनी बहन और बहनोई से लड़ाई हो गई। इसी बीच ताव में आकर लालू ने अपने बहनोई रामचंद्र साह, अपनी बहन और भांजा पर तेज़ाब फेंक दिया। हालांकि इनके ऊपर तेज़ाब की कम बूंदें ही गिरी ,जबकि लड़ाई देखने आए पड़ोसी के चार बच्चे इसमें झुलस गए है। .
इन सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी लालू साह फरार हो गया है।