पटना। बिहार में नए साल की खुशियां कई घरों के लिए गम लेकर आया। न्यू ईयर को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए। जिनमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 1 जनवरी यानी बुधवार को रफ्तार के कहर ने कई घरों की खुशियां छीन ली। रोहतास में 4 लोगों बुरी […]
पटना। बिहार में नए साल की खुशियां कई घरों के लिए गम लेकर आया। न्यू ईयर को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए। जिनमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 1 जनवरी यानी बुधवार को रफ्तार के कहर ने कई घरों की खुशियां छीन ली। रोहतास में 4 लोगों बुरी तरह से घायल है, वह जिंदगी और मौत से जूझ रह हैं।
मधुबनी और सिवान में हुए सड़क हादसों में तीन-तीन लोगों की जान चली गई। बक्सर, नालंदा और फतुहा में दो-दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं मुजफ्फरपुर, कटिहार, सहरसा, नवादा और वैशाली आदि जिलों में भी सड़क हादसों में मौत के मामले सामने आए हैं। रोहतास में मंगलवार की देर रात को नहर में एक बाइक गिर गई, जिससे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही परिवार से तीन लोगों की जान चली गई। जिसमें एक युवक और उनके दो चचेरे चाचा की मौत हादसे में हो गई।
वहीं बक्सर में नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे 2 दोस्तों की भी नए साल के दिन जान चली गई। मधुबनी में दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से 2 की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। मुजफ्फरपुर में एक छात्र को जेसीबी ने रौंद दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पटना-फतुहा एनएच 30 पर मंगलवार की देर रात को एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त पार्टी मनाकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दो युवकों ने दम तोड़ दिया वहीं एक अन्य जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।