Accident: सौरबाजार में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ऑटो के बीच टक्कर

पटना। सहरसा जिले के सौरबाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां पर सड़क दुघर्टना में बाइक और सीएनजी ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवकी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत की बताई जा रही है। जहां कांप पश्चिमी […]

Advertisement
Accident: सौरबाजार में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ऑटो के बीच टक्कर

Pooja Pal

  • December 11, 2024 1:26 pm IST, Updated 10 hours ago

पटना। सहरसा जिले के सौरबाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां पर सड़क दुघर्टना में बाइक और सीएनजी ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवकी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत की बताई जा रही है। जहां कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा गांव के निवासी राजीव कुमार अपने ननिहाल कढ़ैया गांव गया था।

अपने घर लौट रहा था

जहां से वापस अपने गांव रजबंधा लौट रहा था। तभी अचानक से सामने से तेज रफ्तार में एक सीएनसी ऑटो आया और बाइक से टकरा गया। जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर मारने के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। घायल युवक को जल्दबाजी में सौरबाजार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम कराया।

मामले की जांच जारी

शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत के बाद लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। इस मामले में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन का कहना है कि सड़क दुघर्टना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement