पटना। जमुई के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बैजलपुरा में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ। जहां नरेश रविदास के घर में गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। आग बुझाने […]
पटना। जमुई के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बैजलपुरा में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ। जहां नरेश रविदास के घर में गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पड़ोस के लोग बाहर निकल आए।
गरीमत रही कि घटना के समय सभी लोग घर में मौजूद थे जिन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर से बाहर निकल गए, जिससे सबकी जान बच गई। आग की भयावह लपटें और काले धुएं को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़कर आए। पूर्व वार्ड सदस्य सज्जाद अंसारी और समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ समेत स्थानीय लोगों ने मोटर पंप का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। समय पर आग पर काबू पाने से आसपास के घरों को नुकसान से बचा लिया।
पीड़ित परिवार की महिला रीना देवी ने बताया कि आगजनी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। खाने-पीने की सामग्री, कपड़े, जरूरी कागजात और नगद 30 हजार रुपए कैश सब आग की चपेट में आ गए। लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी झाझा बीडीओ और सीओ को दी है।