पटना। सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद ड्राइवर ने बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि इस बस में 125 यात्री सवार थे। आग लगने की घटना के दौरान में मौके पर चीख-पुकार मच […]
पटना। सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद ड्राइवर ने बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि इस बस में 125 यात्री सवार थे। आग लगने की घटना के दौरान में मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूदने लगे।
ड्राइवर ने बच्चों को भी सुरक्षित निकाल लिया। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी तो वहीं कुछ ने गर्मी को आग का कारण बताया। इस घटना में किसी तरह की जान हानि की खबर सामने नहीं आई है। अफरा-तफरी के कारण 10-12 लोगों को मामूली चोटे आई। एक यात्री ने बताया कि तीन किलोमीटर पहले से बस में आग सुलग रही थी लेकिन ड्राइवर जबरदस्ती बस चला रहा था।
लेकिन जब यात्रियों ने दबाव डाला तो बस को रोका गया। जिसके बाद सभी यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकले। बस शिवगुरु कंपनी की बताई जा रही है। जबतक लोग कुछ समझ पाते बस से तेज धुंआ निकलने लग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक बस बुरी तरह से जल चुकी थी। बताया गया सभी यात्री रात में ही अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ गए।