पटना। बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार को बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार को निशाना बनाया गया, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दरंभगा परिसर में हड़कंप जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दरभंगा […]
पटना। बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार को बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार को निशाना बनाया गया, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मच गया है। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग और परिसर के छात्र बाहर निकले। इस घटना के बाद से लोगों में और छात्रों में डर का माहौल है। इस घटना की सूचना थाना पुलिस और टाउन एएसपी को दे दी गई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा पहुंचीं हैं। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सबूत बरामद हुए हैं।
फुटेज में एक युवक बम फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने में जुटी है। आरोपी की पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद पटना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। परिसर के आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। टाउन एएसपी दीक्षा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में छात्र और शिक्षक डरे हुए हैं।
सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने की मांगी की है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।