Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Breaking news: पटना में एक भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

Breaking news: पटना में एक भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा मसौढ़ी-पितमांस रोड पर नूरा कावर के पास रात के समय हुआ। बालू से लदे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो और हाइवा सड़ किनारे 10 […]

Advertisement
horrific road accident
  • February 24, 2025 4:02 am IST, Updated 2 months ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा मसौढ़ी-पितमांस रोड पर नूरा कावर के पास रात के समय हुआ। बालू से लदे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो और हाइवा सड़ किनारे 10 फीट नीचे पानी के गड्ढे में जा गिरे।

घटना की सूचना पुलिस को दी

इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काम शुरू किया। पुलिस ने सभी मृतकों को ऑटो से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। ऑटो चालक की पहचान हो गई है। ऑटो ड्राइवर की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है। ऑटो में सवार अन्य मृतकों की भी पहचान की गई है। सवारों में रमेश उर्फ गुंगा बिंद, विनय कुमार, मतेंद्र बिंद, उमेश बिंद, और जितेंद्र बिंद शामिल हैं।

मृतक डोरीपार के निवासी

एक मृतक की पहचान होना बाकी है। सभी डोरीपार गांव के निवासी थे। सभी ढलाई का काम कर ऑटो से अपने घर वापस लौट रहे थे। फिलहाल गड्ढे में अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने गाड़ियों को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया है। तलाशी के दौरान मृतकों की संख्या में वृद्धि हो गई है। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गड्ढे से गाडियों और लोगों को निकालने की कोशिश में लगे हैं।


Advertisement