पटना। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति को तगड़ा झटका लगा है। कार सेल्स में अव्वल रहने के बाद भी कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया है। कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट पिछले एक साल में 1 फीसदी कम हो गया है, जो लाभ पिछले साल मार्च में 3,952 करोड़ रुपये था। […]
पटना। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति को तगड़ा झटका लगा है। कार सेल्स में अव्वल रहने के बाद भी कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया है। कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट पिछले एक साल में 1 फीसदी कम हो गया है, जो लाभ पिछले साल मार्च में 3,952 करोड़ रुपये था। वह इस साल घटकर 3,911 रह गया है। हालांकि, पिछले तिमाही के मुकाबले कंपनी के बाद पीएटी में बढ़ोतरी हुई है।
जहां एक ओर एक साल में कंपनी का प्रॉफिट 1 प्रतिशत घटा है,वहीं दूसरी ओर कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी आई है। मारुति ने शेयर बाजार में अपनी फाइलिंग की, जिसमें कंपनी ने बताया कि Q4FY25 का कुल रेवेन्यू 40,920 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38,471 करोड़ रुपये से 6.4% अधिक है। इसमें प्रोडक्ट की सेल से रेवेन्यू 38,842 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी ने अन्य ऑपरेटिंग रेवेन्यू के रूप में 2,078 करोड़ रुपये कमाए हैं।
शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने शेयर मार्केट में फाइलिंग की है। कंपनी ने वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी के टैक्स फ्री प्रॉफिट के साथ-साथ स्टैंडअलोन प्रॉफिट में साल दर साल के हिसाब में भी गिरावट आई है। मारुति का स्टैंडअलोन प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 4.3% गिरकर 3,711 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि साल 2024 में इसी तिमाही में 3,878 करोड़ रुपये था।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुनाफे में कमी का प्रभाव उसके शेयरों पर देखने को मिला है। मारुति के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। कंपनी के शेयर आज 11,866.35 रुपये पर ओपन हुए थे। कारोबार के समय 12,047 का हाई बनाया। लेकिन मार्केट बंद होते-होते शेयर करीब 250 रुपये टूट गए।