Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • बिना शर्ट के रहने पर पत्नी ने पति को छोड़ा, कहा कभी नहीं लौटूंगी

बिना शर्ट के रहने पर पत्नी ने पति को छोड़ा, कहा कभी नहीं लौटूंगी

पटना: तेलंगाना के अयालापुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय मुक्कैरा बक्कैया अपनी एक अनोखी आदत के कारण चर्चा में हैं। बता दें गांववाले के बीच उन्हें ‘गांधी’नाम से जाना जाता है, क्योंकि महात्मा गांधी की तरह ही मुक्कैरा भी कभी शर्ट या बनियान नहीं पहनते। चौंकाने वाली बात यह है कि मुक्कैरा पिछले 50 […]

Advertisement
  • December 24, 2024 10:48 am IST, Updated 3 months ago

पटना: तेलंगाना के अयालापुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय मुक्कैरा बक्कैया अपनी एक अनोखी आदत के कारण चर्चा में हैं। बता दें गांववाले के बीच उन्हें ‘गांधी’नाम से जाना जाता है, क्योंकि महात्मा गांधी की तरह ही मुक्कैरा भी कभी शर्ट या बनियान नहीं पहनते। चौंकाने वाली बात यह है कि मुक्कैरा पिछले 50 साल से बिना शर्ट और बनियान के ही रह रहे हैं।

शर्ट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

मुक्कैरा ने अपनी शादी भी बिना शर्ट पहने की थी, लेकिन उनकी पत्नी को यह आदत बिल्कुल पसंद नहीं आई। पत्नी ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर वह उसके साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें शर्ट पहननी होगी। हालांकि मुक्कैरा ने अपनी आदत नहीं बदली, जिसके बाद उनकी पत्नी नाराज होकर मायके लौट गई।

मुक्कैरा बताते हैं कि उनके बचपन में परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। माता-पिता के पास शर्ट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने बिना शर्ट के रहना शुरू कर दिया। समय के साथ यह उनकी आदत बन गई। उन्होंने कहा, “परिवार ने कई बार मुझसे शर्ट पहनने के लिए कहा, लेकिन मुझे शर्ट पहनना कभी पसंद नहीं आया।”

बिना शर्ट के ही रहना चाहते हैं

मुक्कैरा का कहना है कि बिना शर्ट के रहने में उन्हें ज्यादा सहज महसूस होता है। वहीं चाहे सर्दी हो या गर्मी, वह हमेशा इसी तरह रहते हैं। उनकी इस अनोखी आदत ने गांववालों को भी हैरान कर दिया है और इसी कारण से लोग उन्हें ‘गांधी’ कहकर बुलाते हैं। उनकी इस आदत ने न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित किया बल्कि गांव में भी उन्हें एक अलग पहचान दी है। मुक्कैरा का कहना है कि वह आगे भी बिना शर्ट के ही रहना चाहते हैं। उनका मानना है कि यह सिर्फ उनकी आदत नहीं, बल्कि उनकी जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है।


Advertisement