नवादा। बिहार के नवादा में कुछ दिनों में ऐसे पोस्टर लगाए जा रहे है जिनसमें लिखा होता है – निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ। लोगों ने पोस्टर देख इस पर संपर्क भी किया। फोन पर उन्होंने इस पोस्टर के बारे में विस्तार से बताया। कॉल पर बताया कि उन्हें महिला को प्रेग्रेंट […]
नवादा। बिहार के नवादा में कुछ दिनों में ऐसे पोस्टर लगाए जा रहे है जिनसमें लिखा होता है – निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ। लोगों ने पोस्टर देख इस पर संपर्क भी किया। फोन पर उन्होंने इस पोस्टर के बारे में विस्तार से बताया। कॉल पर बताया कि उन्हें महिला को प्रेग्रेंट करने के काम के पैसे दिए जाएंगे। यह वह महिलाए होंगी जिनका कोई बच्चा नहीं है।
अगर महिला प्रेग्नेंट हो जाएगी तो आपको इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर महिला गर्भवती नहीं हुई, तो भी आपको 50 हजार रुपये मिलेंगे। कई लोगों ने रुपयों के लालच में इस नौकरी के लिए हां कर दिया, लेकिन वो नहीं जानते थे कि अब उनके साथ क्या होने वाला है। विज्ञापन देने वाले उन लोगों रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे पैसे लेने लगे, लेकिन जैसे ही लोग फीस देते तो विज्ञापन देने वाले अपना नंबर ब्लॉक कर देते थे। जब कई सारे ऐसे ठगी के मामले सामने आए तो लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जल्द ही पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ लिया। नवादा पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर 3 साइबर अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर साइबर अपराधी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस), प्ले बॉय सर्विस के नाम पर लोगों के ठगी करते हैं। ठगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इन आरोपियों ने कुल कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को कॉल करते थे। उन्हें महिलाओं को प्रेग्रेंट करने की जॉब के बारे में बताते थे, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं। इस काम के बदले उन्हें 5 लाख रुपए का लालच देते थे। जब कोई शख्स इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उससे 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक पैसे मांगते थे। कई बार लोग इनसे खुद संपर्क करते थे।