Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • शराब तस्करों से परेशान प्रशासन, कब्रिस्तान में मिली शराब की खेप

शराब तस्करों से परेशान प्रशासन, कब्रिस्तान में मिली शराब की खेप

पटना। बिहार में शराबबंदी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन, इसके बावजूद भी शराब बेचने और खरीदने का काम जारी है। शराब पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनके अंदर ना तो पुलिस का डर […]

Advertisement
liquor smugglers
  • February 13, 2025 8:42 am IST, Updated 4 weeks ago

पटना। बिहार में शराबबंदी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन, इसके बावजूद भी शराब बेचने और खरीदने का काम जारी है। शराब पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनके अंदर ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का। तभी तो वो शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

कब्र के अंदर से निकली शराब की खेप

शराब तस्करी का नया मामला रोहतास जिले से सामने आया है जहां पुलिस ने कब्रिस्तान की एक कब्र से शराब की खेप निकाली है। यह पूरा मामला रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र का है। जहां कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास बने कब्रिस्तान में शराब तस्करों ने पुरानी कब्रों को शराब का अड्डा बना रखा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो शराब तस्कर वहां से भाग चुके थे, लेकिन जब छानबीन की गई, तो एक पुरानी कब्र के अंदर से देसी शराब की खेप मिली। पुलिस के मुताबिक कब्र के अंदर से लगभग 50 लीटर देसी महुआ शराब मिली है।

हरकत से बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें

दरिगांव थाने के सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में अवैध तरीके से शराब की खेप छुपाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। कब्र से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब जब्त की। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर करने वाली बात यह है कि ये कोई पहला मामला नहीं है। लगभग दो साल पहले भी सासाराम के कब्रिस्तान से शराब बरामद की गई थी। एक बार फिर शराब माफियाओं की इस हरकत ने प्रशासन के लिए मुश्किल बढ़ा दी है।


Advertisement