पटना: हिंदी सिनेमा में तो हम सभी को पता है कि किस एक्टर को kiss के लिए फेमस समझा जाता है. जी हां! सही जवाब ये हैं इमरान हाशमी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजीवुड में कौन सा अभिनेता किस करने के लिए फेमस हैं. ये हैं अरविंद अकेला कल्लू जिन्होंने अपनी एक फ़िल्म […]
पटना: हिंदी सिनेमा में तो हम सभी को पता है कि किस एक्टर को kiss के लिए फेमस समझा जाता है. जी हां! सही जवाब ये हैं इमरान हाशमी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजीवुड में कौन सा अभिनेता किस करने के लिए फेमस हैं. ये हैं अरविंद अकेला कल्लू जिन्होंने अपनी एक फ़िल्म में 300 से भी ज़्यादा किस की हैं.
अरविंद अकेला उर्फ कल्लू
आपको भी पढ़कर यकीनन भरोसा नहीं हो पा रहा होगा. दरअसल अरविंद अकेला ने ये कारनामा अपनी फिल्म ‘रब्बा इश्क ना होवे’ में किया था जहां उन्हें सीरियल किसर का किरदार निभाना था. मशहूर अभिनेत्री ऋतु सिंह को उन्होंने इस फ़िल्म में 304 बार किस की है. साल 2017 में आई इस फ़िल्म में उनके किरदार ने फैंस और दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फ़िल्म के बाद से ही उन्हें सीरियल किसर का खिताब मिला. आज वह भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के इमरान हाशमी कहलाते हैं.