पटना : नीट मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच सियासी गलियारों में भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इस पूरे मामले में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने मामले को लेकर राजद सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
तेजस्वी के सहयोगी ने बुक कराया कमरा
आज गुरुवार को नीट मामले को लेकर मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि “घोटाला RJD के DNA में है। NEET परीक्षा में स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी यादव के सहयोगी ने उसे कमरा बुक कराया था और पेपर लीक में तेजस्वी यादव का हाथ है।”
डिप्टी CM विजय सिन्हा का दावा
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट और मंत्री एनएचएआई कनेक्शन पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने मामले की विभागीय जांच कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 मई को तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर बुलाया और सिकंदर यादवेंदु के लिए NHI गेस्ट हाउस में रूम बुक कराया था। 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया क्योंकि गेस्ट हाउस का नियम कहता है कि आप कभी भी अधिकतम तीन दिन के लिए ही 3 कमरे बुक कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पूर्व मंत्री हो या वर्त्तमान मंत्री लोग उन्हें मंत्री जी कह कर ही बुलाते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि प्रीतम और सिकंदर के बीच रिश्ते हैं। मंत्री जी कोई दूसरा नहीं है, बल्कि तेजस्वी यादव हैं। उनका नाम लेकर ही गेस्ट हाउस बुक कराया गया है।