Friday, November 8, 2024

नीट मामले में बड़ा खुलासा! EOU ने की बिहार की महिला परीक्षार्थियों से पूछताछ

पटना : इन दिनों देश भर में नीट को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस मामले में लगातार एक से बढ़ कर एक खुलासा हो रहा है। इस बीच मामले को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारों में भी पारा तेज है। मामले की जांच लगातार की जा रही है। इस दौरान बिहार में आर्थिक अपराध इकाई भी इस मामले की जांच में लगी हुई है. NTA ने कई संदिग्ध परीक्षार्थियों के नाम EOU को दे दिए हैं, जिनसे EOU की पूछताछ का सिलसिला जारी है. बीते दिन बुधवार को EOU ने दो महिला अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई। उनसे पेपर लीक मामले में शामिल सॉल्वर गैंग से कनेक्शन से जुड़े कई सवाल किए.

इओयू का पूछताछ जारी

बता दें कि इओयू ने पूछताछ के लिए 7 और परीक्षार्थियों को बुलाया है. इधर, नीट यूजी 2024 के परिणाम में एक और धांधली सामने आई है. NTA के द्वारा जारी आंसर शीट और स्कोर कार्ड के नंबर में बड़ा अंतर देखा गया। जिसक्के बाद देश भर में प्रदर्शन शुरू किया गया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर भी हुआ, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाया कि जिन बच्चो को ग्रेस मार्क्स मिलें हैं, उन्हें पुनः पेपर देना होगा।

पेपर लीक मामले में हुई पूछताछ

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस में दो महिला अभ्यर्थी पहुंचीं. जिसमें एक अभ्यर्थी ने अपना नाम ईशा बताया. जबकि दूसरी अभ्यर्थी ने नाम बताने से मना कर दिया। बता दें कि EOU की नोटिस पर ये दोनों अभ्यार्थी ऑफिस पहुंची थीं. इनसे पेपर लीक मामले में पूछताछ किया गया. ईशा ने कहा कि पटना के सगुना मोड के पास इंदिरापुरम के सेंटर में उसने परीक्षा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन अभ्यर्थियों का रॉल नंबर अरेस्ट हुए सॉल्वर गैंग के पास से मिले हैं. NTA ने इन रॉल नंबर व डिटेल जानकारी EOU को भजी थी. एजेंसी अब उनके बयान की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने का फैसला की है. सॉल्वर गैंग से कनेक्शन खंगाला गया और परीक्षा से पहले उत्तर रटवाने से जुड़े सवाल इन अभ्यर्थियों से पूछे गए.

विजय कुमार सिन्हा ने किया बड़ा दावा

इधर, बिहार में नीट पेपर लीक मामला अब राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ लिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि एनएचआइ गेस्ट हाउस मे पकड़े गये लोगों का कनेक्शन एक पूर्व मंत्री के पीए से है. इस मामले को लेकर लगातार पता की जा रही है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पकड़े गए लोगों को यह बताना होगा कि किस मंत्री या किनके लोगों का वो इस्तेमाल कर रहे थे. किसके कहने पर इस तरह से बुकिंग हो रही थी. विजय सिन्हा ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राजद का संरक्षण भी ऐसे लोगों को मिलने का दावा किया है. हालांकि जांच अभी जारी है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news