Friday, September 20, 2024

Flood In Bihar: नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ की स्थिति, अररिया जिला हुआ प्रभावित

पटना : इन दिनों पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस कारण से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. उत्तर पूर्वी बिहार के कई जिलों में बाढ़ का हालात बना हुआ है। इस दौरान बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित अररिया जिला है। पिछले दिन अररिया में बड़ा हादसा हुआ है। बकड़ा नदी पर बन रहा पड़ड़िया पूल उद्धाटन से पहले ही नदी में समा गया।

नेपाल से छोड़ा गया पानी

इस वजह से बकरा नदी आसपास के गांवों के लिए काल बनी हुई है. नेपाल के तराई क्षेत्र में होने वाली तेज बारिश के कारण देर रात वहां से पानी छोड़ दिया गया. पानी अधिक होने की वजह से पलासी प्रखंड से होकर बहने वाली बकरा नदी अचानक उफ़न गई. बकरा नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण पानी नें निचले इलाके के आधा दर्जन गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। जिस वजह से क्षेत्रों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

लोगों की आवाजाही बंद

पानी का बहाव इतना तेज है कि यह पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत स्थित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में घूस चुका है. बता दें कि ये सभी गांव निचले इलाके में बसे थे, इस वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुए. इस दौरान सड़के, स्कूल, पंचायत घर, घरों में जगह जगह पानी घुसा हुआ है. घरों में रखा अनाज भी पानी में बर्बाद हुआ है. इस बाढ़ की वजह से धर्मगंज से बेलगच्छी जाने वाली सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी बह रहा है. लोगों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है.

बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भटाबाड़ी स्कूल कैंपस में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे पढ़ने-लिखने के लिए बच्चों और अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल है. इधर पलासी सीओ सुशील कांत सिंह ने मामले को लेकर कहा है कि हम इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. कर्मचारियों को ग्राउंड पर भेज दिया गया है. वे खुद भी इस मामले को लेकर अलर्ट हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news