पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ा दी गई सुरक्षा

पटना : अभी अभी बिहार से बड़ी ख़बर सामने आई है। राजधानी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से मिली है. ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में अफरातफरी शुरू है. एयरपोर्ट प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस […]

Advertisement
पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ा दी गई सुरक्षा

Shivangi Shandilya

  • June 18, 2024 10:56 am IST, Updated 6 months ago

पटना : अभी अभी बिहार से बड़ी ख़बर सामने आई है। राजधानी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से मिली है. ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में अफरातफरी शुरू है. एयरपोर्ट प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें एयरपोर्ट पर बम होने का ईमेल मिला है. उन्होंने कहा कि तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है और पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

मामले को लेकर तलाशी शुरू

ईमेल मिलने के बाद पटना हवाईअड्डे पर CRPF और एयरपोर्ट थाना पुलिस द्वारा तलाशी शुरू है. पुलिस की तैनाती चप्पे-चप्पे पर हैं. इसके लिए बॉम्ब स्कायड और डॉग स्क्वाड की भी सहायता ली गई है. फिलहाल कोई भी बॉम्ब या संदिग्ध सामान मिलने की सूचना नहीं है. लेकिन पटना पुलिस पूरे अलर्ट मोड में हैं. साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसियां भी मामले की जांच में लगी है।

करीब 1 बजे धमकी भरा ईमेल आया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे धमकी भरा ईमेल मिला है. पटना एयरपोर्ट के निदेश आंचल प्रकाश ने इस मामले को लेकर कहा है कि पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाये जाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला. जिसके बाद यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिय एहतियाती कदम उठाए गए हैं. फिलहाल सब कुछ नार्मल है।

Advertisement