पटना। नीट-यूजी पेपर लीक मामले(NEET Paper LeaK) में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) आज परीक्षार्थियों से पूछताछ शुरू करेगी। ईओयू ने इस मामले में नौ परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर कार्यालय बुलाया है। जो बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। इन सभी को दो चरणों में मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के […]
पटना। नीट-यूजी पेपर लीक मामले(NEET Paper LeaK) में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) आज परीक्षार्थियों से पूछताछ शुरू करेगी। ईओयू ने इस मामले में नौ परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर कार्यालय बुलाया है। जो बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। इन सभी को दो चरणों में मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के लिए अभिभावकों के साथ ईओयू कार्यालय बुलाया गया है। पुलिस को साल्वर गिरोह के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। जिनमें से चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं।
बुधवार की रात शेष नौ परीक्षार्थियों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भेजी थी जिसके बाद सभी को नोटिस जारी कर ईओयू के दफ्तर बुलाया गया है। ईओयू इन छात्रों से साल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल करेगी। इसका पता भी लगाया जाएगा कि उत्तर रटवाने वाली टोली में यह नौ परीक्षार्थी भी शामिल थे या नहीं? दूसरी ओर ईओयू की एक टीम एक-दो दिन में जांच के लिए नई दिल्ली के लिए भी रवाना होगी। ईओयू को अभी तक नीट के प्रश्न-पत्र की मूल कापी प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में ईओयू के अधिकारी खुद एनटीए कार्यालय जाकर उनसे जुड़े हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष के आधार पर प्रश्न-पत्र की मूल कापी मांग सकते हैं।
अब तक की पुलिस जांच के मुताबिक पटना के खेमनीचक के लर्न ब्वायज हॉस्टल एवं लर्न प्ले स्कूल में लगभग 25-30 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले चार और पांच मई की रात इकट्ठा कर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे। अभी तक जांच टीम को इनमें से 13 की जानकारी प्राप्त हुई है। बाकी शेष एक से डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों की तलाश जारी है। इसके लिए स्कूल और आसपास के वीडियो फुटेज भी निकाले गए हैं, जिनकी जांच-पडताल अभी की जा रही है। पुलिस को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में जले हुए प्रश्न-पत्र और अन्य दस्तावेज भी मिले थे। जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नीतीश कुमार और अमित आनंद को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर भी शेष परीक्षार्थियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा एनटीए से भी जानकारी मांगी गई है।