Bihar Phase 7 Voting : बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान, पाटलिपुत्र में सबसे अधिक

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं बिहार में सुबह नौ बजे तक आठ सीटों पर कुल 10.58 फीसदी मतदान हुआ है. आठों […]

Advertisement
Bihar Phase 7 Voting : बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान, पाटलिपुत्र में सबसे अधिक

Shivangi Shandilya

  • June 1, 2024 4:30 am IST, Updated 6 months ago

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं बिहार में सुबह नौ बजे तक आठ सीटों पर कुल 10.58 फीसदी मतदान हुआ है.

आठों सीटों पर इतने फीसदी वोटिंग

नालंदा- 9.17 प्रतिशत
पटना साहिब- 10.76 प्रतिशत
पाटलिपुत्र- 12.39 प्रतिशत
आरा- 09.32 प्रतिशत
बक्सर- 8.32 प्रतिशत
सासाराम- 11.18 प्रतिशत
काराकाट- 11.75 प्रतिशत
जहानाबाद- 12.21 प्रतिशत

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने किया मतदान

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सपरिवार महकार स्थित पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया है। महकार मध्य विद्यालय पोलिंग बूथ संख्या 36 पर सभी ने वोट डाला है।

पाटलिपुत्र में मतदान बहिष्कार का मामला

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज अंतर्गत पोलिंग बूथ संख्या 188 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही की अपील करके वोट नहीं करने का निर्णय लिया है।

Advertisement