पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं बक्सर लोकसभा क्षेत्र के एमपी हाई स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर महिला दारोगा गरिमा श्री […]
पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं बक्सर लोकसभा क्षेत्र के एमपी हाई स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर महिला दारोगा गरिमा श्री की अचानक तबीयत खराब हो गई है। आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है.
बता दें कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के नोखा पोलिंग बूथ संख्या 30 पर EVM मशीन खराब होने की दिक्कत सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां करीब 42 मिनट तक मतदाता वोट नहीं डाल पाएं हैं. 42 मिनट बाद यहां वोटिंग शुरू हुई है।
आज हो रहे आखिरी व सातवें फेज की वोटिंग में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एएन कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर वोटर्स को राहत मिल रही है. इस भीषण गर्मी के दौरान वोटर्स के लिए यहां जलपान का इंतजाम किया गया है।
बता दें कि बक्सर संसदीय के चौसा कर्मनाशा पर बिहार-यूपी सीमा सील किया गया है. आमचुनाव 2024 की वोटिंग को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग कराइ जा रही है।
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के सरेया गांव स्थित पोलिंग बूथ संख्या 106 व 107 पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। अभी भी वहां ग्रामीण मतदान करने पोलिंग बूथ नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन वहां पहुंचकर लोगों को वोट डालने के लिए समझाने बुझाने में लगे हुए हैं.
बिहार में अंतिम व सातवें चरण की वोटिंग जारी है. 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस दौरान मुस्लिम व दिव्यांग वोटर्स में भी अधिक उत्साह नजर आ रहा है.