Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajnath Singh: काराकाट संसदीय क्षेत्र में विपक्ष पर बरसे राजनाथ, बोले अब लालटेन बुझने वाला है

Rajnath Singh: काराकाट संसदीय क्षेत्र में विपक्ष पर बरसे राजनाथ, बोले अब लालटेन बुझने वाला है

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है। इसी के चलते आज बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बिहार पहुंचे। बिहार के काराकाट संसदीय सीट के विक्रमगंज में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। राजनाथ सिंह ने यहां एनडीए की एक चुनावी जनसभा को […]

Advertisement
Rajnath Singh
  • May 29, 2024 1:12 pm IST, Updated 1 year ago

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है। इसी के चलते आज बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बिहार पहुंचे। बिहार के काराकाट संसदीय सीट के विक्रमगंज में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। राजनाथ सिंह ने यहां एनडीए की एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

भोजपुर से दूर नहीं रह सकते- राजनाथ

बता दें कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के बिक्रमगंज में आयोजित इस चुनावी जनसभा में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने अपने लिए वोट मांगते हुए कई वादे किए। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में भले ही रह लें लेकिन भोजपुरी से दूर नहीं हो सकते।

राजनाथ सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही मैं यहां आया हूं। इस दौरान राजद पर हमलावर होते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि आरजेडी की हवा निकल गयी है। लालटेन कितनी भी रोशनी दे वो केवल एक ही कमरे में रौशनी दे सकता है। लालटेन का तेल अब समाप्त हो रहा है। जब लालटेन का तेल खत्म होने लगता है तो बत्ती भभकने लगती है। तब मान लिजिए कि लालटेन अब बुझने वाला है।

राम मंदिर को लेकर बोले

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमलोगों ने कहा था वो किया है। हमने घोषणा पत्र में ही कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने की बात कही थी और हमने सरकार में आने के बाद वो किया। हमलोग हमेशा घोषणापत्र में कहते रहे हैं कि राम लल्ला आएंगे मंदिर यहीं बनाएंगे। लोग कहते थे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आपने देखा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बन गया है और प्राण प्रतिष्ठा किया गया। जिस दिनों लोगों को अपने कर्तव्य का बोध हो जाएगा उसी दिन मैं मान लूंगा कि भारत में रामराज्य आ गया है।

तीन तलाक पर की चर्चा

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने तीन तलाक खत्म किया तो कहते हैं कि भाजपा हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत पैदा करती है। इसका सवाल ही नहीं पैदा होता। हम भारत के नागरिक एक परिवार के ही सदस्य हैं। लेकिन हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते बल्कि इंसानियत की राजनीति करते हैं। मां-बहनें किसी भी धर्म की हों, वो हम एनडीए वालों के लिए वो मां-बहन हैं। तीन तलाक का मुद्दा छेड़ते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि तीन बार तलाक बोलकर किसी से रिश्ता तोड़ने की अनुमति हम कैसे दे देते? हम वोट नहीं देश और समाज की राजनीति करते हैं। जो कहकर आए वही किया।


Advertisement