Friday, September 20, 2024

Lok Sabha Election: छठे चरण में जमकर हुई वोटिंग, वोट डालने में महिलाएं पुरुषों से आगे

पटना। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आकंड़ो के अनुसार लोकसभा(Lok Sabha Election) के छठे चरण में लागातार दूसरी बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा थी। मतदाताओं की संख्या में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से 3 फीसदी ज्यादा थी। पांचवें चरण में हुए चुनाव(Lok Sabha Election) में 58 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही

चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में 61.95 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं एवं 64.95 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किए हैं। बिहार में 51.95 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 62.95 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया हैं। झारखंड में 65.94 प्रतिशत महिलाओं ने और 64.87 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की हैं। उत्तर प्रदेश में 57.12 प्रतिशत महिलाओं ने व 51.31 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की हैं। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 83.83 व पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 74.07 रहा। 5वें चरण में 61.48 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 63 प्रतिशत महिला मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंची। बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं की मतदान की भागीदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही।

58 सीटों पर 63.37 फीसदी मतदान हुए

मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा कि 6वें चरण में हुए लोकसभा चुनाव में 8 राज्यों में 58 सीट पर 63.37 फीसदी मतदान हुए हैं। सात चरणों में हो रहे लोकसभा के चुनाव में 25 मई को 11.13 करोड़ मतदाताओं में से 7.05 करोड़ ने अपने वोट का उपयोग किया है। आम चुनाव में फिलहाल 6 चरणों में वोटिंग में 87.54 करोड़ मतदाताओं में से करीब 57.77 करोड़ ने ही मतदान किया है। विश्व में सर्वाधिक संख्या में 96.88 करोड़ मतदाता केवल भारत में ही रहते हैं। मतदान की लिस्ट में शामिल लोगों को ही मतदाता माना जाता है। अभी के समय में लोकसभा चुनाव में 6 चरणों में ही मतदान हुआ है। सातवां चरण अभी बाकी है। लोकसभा चुनाव में संपन्न हुए चरणों में अभी तक चौथे चरण में सर्वाधिक वोटिंग हुई है। वहीं पांचवे में सबसे कम।


Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news