Friday, September 20, 2024

बिहार: लालू यादव से पूछताछ करने मीसा भारती के आवास पहुंची CBI

पटना। होली का रंग इस बार बिहार की सियासत में अलग तरह से चढ़ा है। खासकर लालू परिवार के लिए इस बार की होली परेशानी लेकर आई है। कल पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीबीआई की एक टीम पूछताछ करने पहुंची थी। वहीं आज राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है।

सीबीआई की रेड बड़ी बात नहीं

बता दें कि कल सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई की पूछताछ को लेकर राबड़ी देवी बोली कि ये सब मेरे यहां चलता रहता है। कोई बड़ी बात नहीं है।

जानिए क्या है लैंड स्कैम मामला

मालूम हो कि लालू परिवार पर आरोप है कि साल 2004-2009 के दौरान जब लालू यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे तो उन्होंने अपने करीबियों को ग्रुप-डी में नौकरी के बदले सस्ते दाम या तोहफे में उनसे जमीन ली थी। इस मामले में पिछले साल 10 अक्टूबर को सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी। जिसमें लालू- राबड़ी समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news