पटना। लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election) के लिए आज बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। आज शनिवार छठवें चरण का चुनाव बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में हो रहा है। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग […]
पटना। लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election) के लिए आज बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। आज शनिवार छठवें चरण का चुनाव बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में हो रहा है। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। साथ ही लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
वैशाली लोकसभा सीट पर 56.11 प्रतिशत मतदान
सीवान लोकसभा सीट पर 47.49 प्रतिशत मतदान
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर 54.09 प्रतिशत मतदान
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर 55.22 प्रतिशत मतदान
पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर 55.78 प्रतिशत मतदान
शिवहर लोकसभा सीट पर 54.37 प्रतिशत मतदान
गोपालगंज लोकसभा सीट पर 46.77 प्रतिशत मतदान
महाराजगंज लोकसभा सीट पर 49.15 प्रतिशत मतदान
वहीं सीवान लोकसभा सीट (Bihar Lok Sabha Election) से निर्दलीय उम्मीदवार और दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने राजद में जाने के सवाल पर कहा, अब लौटकर कभी आरजेडी में नहीं जाउंगी। दरअसल, छठवें चरण के तहत वोट डालने के बाद हेना शहाब ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब ने अपना फर्ज निभाया, लेकिन लालू आरजेडी ने शहाबुद्दीन साहब के परिवार को नहीं संभाला। शहाबुद्दीन साहब हर मुश्किल परिस्थिति में आरजेडी के साथ रहे। उनके निधन के बाद हमारे परिवार की अनदेखी की गई या नहीं यह अलग विषय है।