पटना : लोकसभा चुनाव के लिए आज बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। बिहार में दोपहर 1 बजे तक 8 लोकसभा सीटों पर 36.48 फीसद वोटिंग हुई है. वैशाली में सबसे ज्यादा 40.48 फीसद वोटिंग हुई है. 1 बजे तक सबसे कम सीवान में 31.59 फीसद मतदान हुआ है. वाल्मीकि नगर में 36.64 फीसदी वोटिंग हुई है. शिवहर में 38.89, गोपालगंज में 34.65, पश्चिम चंपारण में 37.75, पूर्वी चंपारण में 37.57 और महाराजगंज में 34.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. 11 बजे तक वोटिंग फीसदी में सबसे पीछे वाल्मीकि नगर था जो अब आगे निकल चुका है.
11 बजे तक 23.67 फीसद वोटिंग
11 बजे तक आठ सीटों पर 23.67 फीसद मतदान हुआ. वैशाली में सबसे अधिक 27.98 फीसद वोटिंग हुई. सबसे कम वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग हुई। शिवहर में 25.77, गोपालगंज में 22.61, सीवान में 22.42, पश्चिम चंपारण में 23.84, पूर्वी चंपारण में 23.10 और महाराजगंज में 23.57 फीसदी मतदान हुआ।
9 बजे तक बिहार में 9.66 फीसदी मतदान
11 बजे तक 9.66 फीसद वोटिंग हुई है. सुबह 9 बजे तक वाल्मीकि नगर में 08.55, पश्चिम चंपारण में 09.35, वैशाली में 11.95, पूर्वी चंपारण में 08.95, शिवहर में 09.25, गोपालगंज में 09.49, सीवान में 10.54 और महाराजगंज में 09.06 फीसद मतदान हुआ। बता दें कि मतदान को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए रक्सौल नेपाल बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात है।
इन 8 सीटों पर मतदान जारी
आज हो रहे छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीट पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। जो शाम छह बजे तक चलेगी।
गोपालगंज के हथुआ में मतदान का बहिष्कार
बता दें कि आज छठे फेज के लिए बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के चैनपुर में कुछ लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. लोगों कहना है कि सड़क नहीं तो मतदान नहीं, इस वजह से लोग वोट डालने पोलिंग बूथ भी नहीं पहुंचे। हालांकि सुरक्षाकर्मी लगातार लोगों को वोट डालने की अपील कर रहे हैं।