पटना। वीरवार को रोहतास जिले के नोखा में देर रात को भयानक हादसा(Bihar News) हुआ। यात्रियों से भरे ऑटो व वैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]
पटना। वीरवार को रोहतास जिले के नोखा में देर रात को भयानक हादसा(Bihar News) हुआ। यात्रियों से भरे ऑटो व वैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे(Bihar News) में जिन 3 लोगों की मौत हुई है।उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बारे में बताया गया है कि सासाराम से नोखा की ओर जा रहे एक ऑटो व उल्टी दिशा से आ रही पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर सामनें आई है। जिसमें मंजू देवी उम्र 46 साल, उनकी भतीजी खुशी कुमारी व ऑटो ड्राइवर छोटे लाल की मौत हो गई। जो नोखा के जखनी के स्थानीय निवासी थे। मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है।यातायात डीएसपी आदिल बिलाल ने इस मामले में कहा कि नोखा के जखनी पुल के पास सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। लाशों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की कार्रवाई की जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि जब उन्होने देखा कि वैन और ऑटो के बीच टक्कर हो गई है तो वहां के स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस घटना स्थल पर आई थी परंतु हादसे की कार्रवाई करने व घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए मौके से फरार हो गई। किसी तरह से स्थानीय लोगों ने किसी अन्य लोकल पुलिस को इस बात की सूचना दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया व पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।