Friday, September 20, 2024

तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो को रौंदा, 3 लोगों की मौत , 6 जख्मी

पटना। मंगलवार को सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आती हाईवा ने सवारी से भरे ऑटो को रौंद दिया। जिसमें से एक 8 वर्षीय बच्चीसहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जिसके बाद हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

पटना। मंगलवार को सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आती हाईवा ने सवारी से भरे ऑटो को रौंद दिया। जिसमें से एक 8 वर्षीय बच्चीसहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जिसके बाद हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।


मृतकों की पहचान हुई

मृतकों की पहचान नेपाल के खौरा गांव के निवासी के रूप में हुई। समशुल अंसारी, रामनगरा के रोजा अंसारी की 8 वर्ष की बेटी खजीदा असांरी एवं फतहपुर निवासी एन खान के रुप की गयी है। गंभीरों की पहचान मृतक समशुल अंसारी की पत्नी रबीना खातुन उनकी बेटी शमीना खातुन और रोजा अंसारी के रूप में की गयी। वहीं फिलहाल 3 लोगों की पहचान अभी नही हो पाई है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामकृष्णा, नगर थानेदार भूपभैरो पिकेट प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ सीतामढ़ी के सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में सीएस, डीएस समेत अस्पताल प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया था।

अस्पताल जाते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के है। नेपाल के खौरा गांव में रहने वाले समशुल अंसारी अपने रिश्तेदार रोजा अंसारी के घर इलाज के लिए आए थे। यह सभी लोग दरभंगा के अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे। वह सभी लोग करीब 10 बजे रात को दरभंगा पहुंचे। जहां से सभी ने एक ऑटो रिजर्व कर रामनगरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोहनपुर पेट्रोल पंप पर यह भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में ऑटो की हालत जर्जर हो गई थी। इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। तेज रफ्तार से एक हाईवा आयी और ऑटो को रौंदते हुए चली गई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news