पटना : बिहार में पांचवे फेज की वोटिंग हो रही है। पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसद वोटिंग हुई है। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसद मतदान हुआ है. सीतामढ़ी में 35.01, मधुबनी में 33.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बात करें रोहिणी आचार्य की सीट सारण की तो यहां 33.67 फीसद […]
पटना : बिहार में पांचवे फेज की वोटिंग हो रही है। पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसद वोटिंग हुई है। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसद मतदान हुआ है. सीतामढ़ी में 35.01, मधुबनी में 33.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बात करें रोहिणी आचार्य की सीट सारण की तो यहां 33.67 फीसद मतदान हुआ है. वहीं चिराग पासवान की हाजीपुर सीट पर 1 बजे तक 33.10 फीसद मतदान हुआ है. 1 बजे तक सभी पांच सीटों पर कुल 34.62 फीसद वोटिंग हुई है.
पांचों लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.11 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे अधिक सीतामढ़ी में 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ । सबसे कम हाजीपुर में 17.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर में 22.45 प्रतिशत, मधुबनी में 22.37 प्रतिशत और सारण में 20.75 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इन पांच सीटों में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई । वहीं वोटिंग के बीच मधुबनी में बारिश हुई। बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई. सीतामढ़ी में 9.49, सारण में 9, मधुबनी में 9.11, मुजफ्फरपुर में 9.33 और हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई .
बता दें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा में पोलिंग बूथ संख्या 71 पर हाईस्कूल उत्तरा में स्थानीय JDU विधायक सुधांशु शेखर ने अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने सभी वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उधर समीर महासेठ ने भी मधुबनी लोकसभा में पोलिंग बूथ संख्या 37 पर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान किया है।