Friday, September 20, 2024

Fifth Phase Election 2024: मतदान के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- 10 साल के हिसाब…

पटना: बिहार में आज (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज के तहत पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. पांच सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट शामिल है. आज हो रहे मतदान के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर तंज कसा है।

देश की कौन-सी चिंता की है

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 10 साल के हिसाब में बताएं कि उन्होंने देश की कौन-सी चिंता की है, जिसको उन्होंने सुधारा है…बेरोजगारी, महंगाई बढ़ा दी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया…अब जनता उनको हटाना चाहती है…”

आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी

आज हो रहे चुनाव में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। इस चरण में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी समेत अन्य दलों के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। ऐसे में इस चुनाव को अगर वीआईपी चुनाव का नाम दिया जाए तो ज्यादा सही होगा। क्योंकि इस चुनाव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपिल पटेल, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, कंगना रनौत, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news