पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर कल सोमवार (19 मई) को पांचवें चरण का मतदान होना है। ऐसे में आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के 369 सीटों पर चुनाव हो चुका है। शुरुआती दौर में ही साफ हो चुका था कि दक्षिण […]
पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर कल सोमवार (19 मई) को पांचवें चरण का मतदान होना है। ऐसे में आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के 369 सीटों पर चुनाव हो चुका है। शुरुआती दौर में ही साफ हो चुका था कि दक्षिण भारत में बीजेपी साफ और उत्तर भारत में हाफ हो चुकी है। जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की कोई लहर नहीं है, युवाओं, मजदूरों में नाराजगी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह मंदिर, मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं, उससे पता चल रहा है कि वह ध्रुवीकरण में लगे हैं। जबकि हमारे वादे जनता को पसंद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह (बीजेपी) 400 पार का नारा दे रही है और हम न्यूनतम मजदूरी दर 400 करने जा रहे हैं। हमारी गारंटी एक व्यक्ति की नहीं, पार्टी की गारंटी है। हमने तेलंगाना और कर्नाटक में अपना वादा पूरा किया है।
जयराम रमेश ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अबतक जाति जनगणना पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी (Lok Sabha Election) है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने सवालिया अंदाज कहा कि पीएम स्पष्ट करें कि वह जाति जनगणना के पक्ष में हैं या नहीं? पूंजीपतियों का बड़ा कर्ज माफ हो गया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ।
इसके अलावा बता दें कि कांग्रेस ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण दिए जाने वाले बयान से किनारा कर लिया है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती। क्योंकि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम की कुछ जातियां आरक्षण के दायरे में आती हैं, कर्नाटक में हमने आरक्षण दिया है, लेकिन धार्मिक आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है।