PM Modi in Karakat: काराकाट में होगी पीएम मोदी सभा, बढ़ सकती है पवन सिंह टेंशन!

पटना। इस बार के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो प्रदेश के काराकाट लोकसभा सीट (PM Modi in Karakat) से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में हैं। जबकि महागठबंधन की तरफ से राजा राम को […]

Advertisement
PM Modi in Karakat: काराकाट में होगी पीएम मोदी सभा, बढ़ सकती है पवन सिंह टेंशन!

Nidhi Kushwaha

  • May 19, 2024 1:42 pm IST, Updated 6 months ago

पटना। इस बार के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो प्रदेश के काराकाट लोकसभा सीट (PM Modi in Karakat) से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में हैं। जबकि महागठबंधन की तरफ से राजा राम को टिकट मिला है। लेकिन अब विपक्ष से ज्यादा पवन सिंह को लेकर एनडीए की टेंशन बढ़ी है। ऐसे में भले ही पवन सिंह भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी हिट हैं और काराकाट में उन्हें प्यार भी मिल रहा है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा फिट कैसे होंगे इसे लेकर तैयारी शुरू है।

पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट में होगी पीएम की जनसभा

जानकारी के अनुसार, जिस सीट से पवन सिंह चुनावी मैदान में एनडीए का खेल बिगाड़ने के लिए उतरे हैं, उस क्षेत्र में पीएम मोदी की सभा (PM Modi in Karakat) होने जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं। अब एक बार फिर 25 मई को भी प्रधानमंत्री मोदी का बिहार आने का कार्यक्रम तय है। यहां पीएम मोदी बक्सर और पाटलिपुत्र में सभा करेंगे। साथ ही वो काराकाट भी जाएंगे। दरअसल, पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिससे एनडीए को चिंता है कि कहीं काराकाट सीट फंस न जाए, क्योंकि पवन सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वो पीछे नहीं हटेंगे।

अब काराकाट में पीएम मोदी की सभा से ये तय है कि भारी भीड़ इकट्ठा होगी और प्रधानमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को वोट देने के लिए जनता से अपील करेंगे। इस बात से पवन सिंह की टेंशन बढ़ी है। पीएम मोदी की सभा से भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को और महागठबंधन के प्रत्याशी राजा राम को कितना नुकसान होता है ये तो चुनावी परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें यानी अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा।

पीएम मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा

गौरतलब है कि कल यानी सोमवार (20 मई) की शाम प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे। जिसके बाद यहां रात्रि विश्राम के बाद वो अगले दिन 21 मई को चुनावी सभा करेंगे। यहां वो सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। इसके अलावा पूर्वी चंपारण में भी उनकी सभा होगी। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह मैदान में हैं।

Advertisement