Neeraj Kumar: नीरज कुमार ने RJD सुप्रीमो पर जमकर साधा निशाना, बोले कौन माई का लाल…

पटना। बिहार में जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आज गुरुवार (16 मई) को आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, नीरज कुमार ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज रखे और बताया कि लालू परिवार के पास कहां कितनी जमीन है। उन्होंने कहा कि कहा कि जमीन की कीमत 486 […]

Advertisement
Neeraj Kumar: नीरज कुमार ने RJD सुप्रीमो पर जमकर साधा निशाना, बोले कौन माई का लाल…

Nidhi Kushwaha

  • May 16, 2024 9:07 am IST, Updated 6 months ago

पटना। बिहार में जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आज गुरुवार (16 मई) को आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, नीरज कुमार ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज रखे और बताया कि लालू परिवार के पास कहां कितनी जमीन है। उन्होंने कहा कि कहा कि जमीन की कीमत 486 करोड़ रुपये है। सिर्फ पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन है। 2024 में सरकार बनने के बाद इन सभी जमीन को जब्त किया जाएगा और अनाथालय आश्रम, वृद्धा आश्रम आदि खोला जाएगा। नीरज कुमार ने कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो इस संपत्ति को बचा लेगा।

दरअसल, आज गुरुवार को नीरज कुमार नालंदा पहुंचे। यहां उन्होंने बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात रखी। इन दिनों एनडीए उम्मीदवार यहां कौशलेंद्र कुमार के समर्थन में वोट मांगने पहुंच रहे हैं। नीरज कुमार भी यहां पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर हमला बोला।

संविधान को लेकर क्या बोले?

इस दौरान नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आगे कहा कि लालू यादव बराबर कहते हैं कि संविधान और आरक्षण खतरे में है। कौन माई का लाल पैदा हुआ है जो आरक्षण और संविधान पर खतरा पैदा करेगा? जो संविधान के खतरे के बारे में बोल रहे हैं उसी संविधान के तहत लालू यादव जेल गए थे। इस लोक सभा चुनाव में एक भी सीट महागठबंधन को नहीं आएगी। पिछली बार का देख लीजिए, 2019 में यही तेजस्वी यादव स्टार प्रचारक थे। इतना ही नहीं नीरज कुमार ने दावा किया कि वो जो आंकड़े दिखा रहे हैं वो गलत हैं तो तेजस्वी यादव मानहानि का मुकदमा दर्ज करें।

Advertisement